अगर नाराज हो जाए पार्टनर, तो इन 5 बातों से मनाकर फिर डालें अपने प्यार में

Edited by Super Admin, Updated: 27 Jul, 2024 08:34 AM (IST)

अपने पार्टनर के साथ कई बार छोटी सी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ों या बहस से गुजरना पड़ता है, लेकिन कई बार कपल गुस्से में ब्रेकअप करने का फैसला ले लेते हैं। ऐसा भी नहीं है कि ब्रेकअफ हो जाने के बाद आप फिर से पैचअप नहीं कर सकते। कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसके बाद आप अपने नाराज पार्टनर को फिर से अपने प्यार में डाल सकते हैं। तो हम आपको 5 ऐसे बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपने पार्टनर को मनाकर फिर से अपने  प्यार में फंसा सकते हैं-

1. रोमांटिक बातें करें 
सबसे पहले आपको अपने पार्टनर से बात करने का तरीका ढूंढना होगा। पहले आप माफी मांगते हुए केयर करने जैसे मैसेज भेजें, फिर कुछ समय बाद काॅल करें। अगर वो काॅल ना उठाए तो फिर से ऐसा मैसेज भेजें कि उन्हें एहसास हो कि आप उसके लिए कितने जरूरी है। जैसे ही आपकी फोन पर बात होती है तो आपको उन बातों को शुरू में नहीं दोहराना चाहिए जिस कारण आपका पार्टनर नाराज हुआ हो। सबसे पहले आप उससे प्यार भरी बातें करें। उन्हें वो दिन याद दिलाएं जो प्यार भरे रहे। फिर कुछ देर बात मासूम से होकर माफी मांगे वो निश्चित ही मान जाएंगे।

bf gf


2. मुलाकात करने के लिए मनाएं
अगर आपका पार्टनर फोन पर बात करने के बावजूद आपके प्यार में फिर से नहीं पड़ा तो उसे मिलने के लिए मनाएं। आपको रिक्वेस्ट करनी होगी। जब वो सामने आ जाएं तो फिर आंखें नम करके उन्हें बताएं कि ऐसी नाराजगी हमारे रिश्ते खराब कर सकती है। उनके सामने अपनी गलती का अफसोस जताएं व मनाने की कोशिश करें। आमने-सामने जब बात होती है तो फिर कई मतभेद खत्म हो सकते हैं। इसलिए, गुस्से को शांत करने के लिए मिलना जरूरी है।

3. उनकी पसंद का खाना खाएं
जब आप बिना पूछे अपने पार्टनर को किसी चीज के लिए खुश करने की कोशिश करते हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलती हैं। अगर आप अपने पार्टनर के लिए खाना बना रहे हैं तो वही बनाएं जो पार्टनर को पसंद है। आपको ऐसा करते देख जरूर आपका पार्टनर या तो आपकी तारीफ करेगा या फिर आपसे फिर से खुद बात करने के लिए कोई अन्य बहाना निकालेगा। पार्टनर समझेगा कि उसकी केयर की जाती है। तो जब वे आपकी मेहनत देखेंगे, तो इससे उन्हें बहुत खुशी मिलेगी और वे आपको माफ कर देंगे। खासतौर पर अगर लड़का खाना बनाकर खिलाए तो इससे लड़कियां बहुत खुश होती हैं।

gf bf


4. कोई सॉन्ग डेडिकेट करें 
यह सबसे अच्छा वह आसान तरीका है। अगर आपका पार्टनर आपकी पसंद का गाना सुनता है तो वे उसे सुनाएं। हो सके तो गाना दिल को छू देने वाला हो यानी कि सैड सॉन्ग या पार्टनर को डेडिकेट करने वाला हो। जब आप खुद को टूटा हुआ उसके सामने महसूस करवाने की कोशिश करेंगे तो आपका पार्टनर भी आपके प्रति पिघल जाएगा। वह आपके करीब आएगा, साथ एहसास दिलाएगा कि वो आपके साथ है।

5. भविष्य की बात करें
बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो दूसरी लड़कियां नहीं कर पाती हों। आपको अपने पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर बपात करनी होगी। आप पूछ सकते हैं कि आगे का क्या प्लान है, अगर वो कोई जवाब नहीं देता या आपके मुताबिक जवाब नहीं मिलता तो आप मायूस होकर कह सकती हैं कि मेरा जीवन आगे का आपके बिना अधूरा है। जब आप बताएंगे कि उसके लिए आप ही दुनिया में सबसे खास हो तो पार्टनर भी फिर से आपसे बात करने के लिए तैयार रहेगा। ध्यान रहे...अगर आप भी नाराज हो गए तो फिर पैचअप होना मुश्किल हो जाता है। 

Stay updated by signing up for newsletter