सुहागरात की तैयारी में हो...तो याद रखें 5 खास बातें

Edited by Super Admin, Updated: 10 Oct, 2024 10:42 AM (IST)

सुहागरात...यानी कि दो दिलों का आपसी मिलन, बातों से नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी। ऐसे में जीवन में शादी के समापन के बाद सुहागरात बेहद मायने रखती है। आप कैसे पेश आ रहे हैं, यह सब पत्नी पहले दिन ही नोटिस कर लेती है। लेकिन कई बार ऐसी चीजें भी हो जाती हैं जो नवेली दुल्हन को पसंद नहीं आतीं, जिस कारण आपका आगे का जीवन खराब हो सकता है। लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। सुहागरात में दूल्हा दुल्हन का सबसे महत्वपूर्ण समय तब होता है जब वह सेक्स करते हैं। सुहागरात के दिन 5 खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इसीलिए हम आपको आज आपका शादीशुदा जीवन प्रारंभ करने के लिए कुछ सामान्य बातें बताने जा रहे हैं।


अपने लिए खास ना करें
आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने पार्टनर के सामने कुछ भी अपने लिए खास ना करें। यानी कि कुछ ऐसा करने का प्रयास ना करें जो सिर्फ आपको अच्छा लगता हो, लेकिन दुल्हन को नहीं। इसलिए अपने पार्टनर से बेहद उम्मीद करने से पहले आप स्वयं खुद प्रयास करें कि आप अपने इस खास दिन को थोड़ा अच्छा बना सकें। पार्टनर की पसंद के अनुसार कुछ भी तैयारी करें। ऐसा करें जो उसे अच्छा लगता हो। मानो की पार्टनर को फूल पसंद हैं तो बिस्तर पर फूल सजा दो। उसे काफी अच्छा लगेगा और यह आपके रिश्ते की मजबूती को बढ़ाएगा। आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेशल फील करवा सकते हैं।


नर्वस होंगे पर फिर भी बात करें
अब ऐसा तो है नहीं कि कमरा बंद किया, पार्टनर को ठोक दिया। शादी के बाद आप दोनों के लिए यह पल खास है तो सबसे पहले आपको दोनों के साथ बातें करनी होंगी। आपको थोड़ा कठिन लगेगा और आप थोड़ा नर्वस भी फील करेंगे, लेकिन पूरी कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ घुल मिल सकें। अगर पार्टनर कोई जवाब नहीं दे रहा है तो फिर प्यार भरी बातों में उसे फंसाए ताकि आपके लिए उसमें कुछ प्यार भरे। उसे यह दिखाने का प्रयास करें कि अब उसके बिना उसका कोई नहीं है। अगर ऐसा करेंगे तो आपको अच्छा लगेगा।


बहुत ज्यादा उम्मीद है ना लगाएं 
ऐसी उम्मीद ना रखें कि मैं जाते ही पार्टनर के साथ संबंध बना लूंगा तो उसे बहुत अच्छा लगेगा। आपको दूसरों के हिसाब से भी कई बार चलना पड़ता है। हर चीज आपके अनुसार नहीं हो सकती। तो ऐसे में आपका पार्टनर प्यार से आपके लिए जो भी करें आप उसे प्यार से कुबूल कीजिए। अगर आप बहुत ज्यादा महंगे गिफ्ट और सजावट की महत्वाकांक्षा रखें और बाद में यदि वह पूरा ना हो तो आपको बुरा लग सकता है और यह आपका दिन खराब कर सकता है। इसलिए हालात जैसे भी हों उसे स्वीकार करें।

अपने अतीत के बारे में भूल जाइए 
यह सबसे जरूरी है। अगर आपका कोई दोस्त है जो आपके करीब रहा हो तो उसे दिमाग से निकाल तो। अगर आप पुरानी बातों को याद करते रहेंगे तो फिर आपका वैवाहिक जीवन खराब हो सकता है। अगर आप उन बातों को अपने जहन में बिठा कर रखते हैं तो हो सकता है कि वह कहीं ना कहीं आप दोनों के बीच में दरार का काम करें। इसीलिए आप अपने खास मौके को पूरी तरह से एंजॉय करने का प्रयास कीजिए। याद रखें आपका भविष्य कभी खराब नहीं हो सकता अगर पिछली बातों को भूलकर आप आगे बढ़ने का माद्दा रख लेते हैं।


अपने विचार व्यक्त करें
यदि आप भी अपनी शादी के बाद के इस पड़ाव को लेकर थोड़े नर्वस है तो आप यह बात अपने घर के बड़ों के साथ डिस्कस कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी मां या बड़ी बहन भाभी या किसी सहेली से खुलकर बात कर सकते हैं। अगर आप अपने मन के कंफ्यूजन को दूसरों के साथ बैठकर साझा करते हैं तो हो सकता है कि वह आपको कोई अच्छा सुझाव दे।

 

 

 

 

 

Stay updated by signing up for newsletter